अन्य खबरेउत्तर प्रदेशबदायूँ

बदायूं: ग्राम आंतर में दयालु बाबा आश्रम पर विशाल भंडारे का आयोजन, ‘जय श्री राम’ के नारों से गुंजायमान हुआ क्षेत्र*

बदायूं- जनपद के दहगवां विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम आंतर में बुधवार को आध्यात्मिक उत्साह और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। यहाँ स्थित प्रसिद्ध दयालु बाबा आश्रम में विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः काल आश्रम के महंत यशपाल बाबा के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। आश्रम प्रांगण में विशेष यज्ञ और हवन का आयोजन किया गया, जिसमें महंत जी ने विश्व कल्याण की कामना के साथ आहुतियां दीं। यज्ञ की पूर्णाहुति के पश्चात दयालु बाबा की प्रतिमा की विशेष पूजा-अर्चना और आरती की गई, जिसके बाद भंडारे का विधिवत आगाज़ हुआ।महंत यशपाल बाबा द्वारा आयोजित इस भंडारे में ग्राम आंतर सहित आसपास के दर्जनों गांवों और नगर क्षेत्रों के लोग शामिल हुए। आश्रम के मुख्य द्वार से लेकर प्रांगण तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। विशेष बात यह रही कि समस्त ग्रामवासियों ने एकजुट होकर सेवादार की भूमिका निभाई और राहगीरों, नगर वासियों तथा क्षेत्रीय जनता को बड़े ही आदर भाव से भोजन रूपी प्रसाद ग्रहण कराया।पूरा वातावरण ‘जय श्री राम, जय श्री राम’ के उद्घोष से भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालुओं के उत्साह और जयकारों ने क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार कर दिया। इस अवसर पर मौजूद भक्तों ने बताया कि दयालु बाबा के प्रति उनकी गहरी आस्था है और इस प्रकार के आयोजनों से समाज में समरसता और प्रेम बढ़ता है।महंत यशपाल बाबा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मानव सेवा और धर्म का मार्ग ही सर्वोपरि है। आयोजन के दौरान यह संकल्प भी लिया गया कि भविष्य में भी इस प्रकार के धार्मिक और सामाजिक कार्य निरंतर जारी रहेंगे ताकि आने वाली पीढ़ियां अपनी संस्कृति और सेवा भाव से जुड़ी रहें।

देर शाम तक चले इस भंडारे में सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया। आयोजन की सफलता पर ग्रामवासियों ने खुशी जाहिर की और महंत जी का आभार व्यक्त किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!