
बदायूँ सपा सांसद नीरज मौर्य पीड़ित परिवार से मिलने बदायूं पहुंचे ।

विगत दिनों थाना उझानी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुढानरसिंहपुर स्थित मैन्था फैक्ट्री हादसे में मृतक श्रमिकों के परिजनों से मुलाकात की उन्हें शोक संवेदना व्यक्त की
दातागंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुड़सेना पहुंचें जहाँ वह हादसे में मृतक भानु प्रताप यादव के परिजनों से भेंट की सांसद आदित्य यादव व आंवला सांसद नीरज मौर्य ने कहा कूड़ा फैक्ट्री हादसे की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए मृतक के परिजनों के बारे में सरकार को संज्ञा लेना चाहिए । इसी अवसर पर समाजवादी पार्टी के दिग्गज कार्यकर्ता कैप्टन अर्जुन सिंह, हरीश चन्द्र मैथिल व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।







