
आज 21 जनवरी 2026 को क्षेत्र पंचायत विकास खण्ड अम्बियापुर की बैठक विकास खण्ड परिसर में मा. ब्लाक प्रमुख श्रीमती रेखा देवी भारती जी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यमंत्री सदर विधायक श्री महेश चंद्र गुप्ता जी, मान विधायक बिल्सी श्री हरीश शाक्य जी, मा. जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वर्षा यादव जी, मा. प्रदेश मंत्री भाजपा श्री डी पी भारती जी, खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती शैली गोविल जी ने सम्बोधित कर सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
ब्लाक प्रमुख रेखा देवी भारती जी ने बताया कि विकास खण्ड की ओर से मा. प्रधानमंत्री जी श्री नरेन्द्र मोदी जी व मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के – “सबका साथ -सबका विकास”की नीति पर चलते हुए सभी सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य, व प्रधान गणों सहित आम जनमानस की ओर से लाये गए प्रस्ताव पर जनहित के कार्यों को ब्लाक क्षेत्र के प्रत्येक गाँव तक पहुंचाया गया है।
बड़े बड़े रास्ते, जल निकास हेतु नाला, बारात घर, अम्बेडकर पार्क, खेल मैदान, तालाब सुरक्षा दीवार, अमृत सरोवर तथा ब्लाक मुख्यालय का जीर्णोद्धार कर अधिकारी व कर्मचारियों के आवास, कार्यालय एवं प्रधान/बी डी सी व आम जनता के लिए आगुंतनक कक्ष आदि के निर्माण कार्य प्रमुख रूप से कराकर जनकल्याण के लिए समर्पित भाव से महत्वपूर्ण कार्य किये गए हैं।
सभी का स्वागत किया गया।
बैठक में भाजपा नेता गगन राठी, प्रमोद गोस्वामी, अशोक कुमार भारती , आदित्य माहेश्वरी, राहुल देव शाक्य, ललतेश सिंह, अवनीश सिंह, सर्वेश शाक्य, लेखाकार सर्वेश पटेल, जे ई महिपाल सिंह, ado पंचायत दिनेश कुमार , कोतवाल मनोज कुमार, आदि अधिकारी कर्मचारी,सदस्य क्षेत्र पंचायत- प्रधान गणों की बड़ी संख्या में गरिमामयी उपस्थिति रही।









