
कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुकरौली चौकी इलाके में चोरों ने शातिराना अंदाज में एक चश्मे की दुकान को निशाना बनाते हुए लगभग एक लाख रुपये नकद चोरी कर लिए। हैरानी की बात यह रही कि चोरों ने वारदात से पहले दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों जाच के दौरान बंद मिला जिससे उनकी पूर्व नियोजित साजिश का अंदाजा लगाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरों ने दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और सीधे नकदी काउंटर को निशाना बनाया। इससे यह संकेत मिलता है कि उन्हें दुकान में रखी नकदी के स्थान की पूरी जानकारी थी। सुबह करीब 10 बजे जब शिवानी आई केयर सेंटर के संचालक डॉ. संदीप कनोज़िया दुकान खोलने पहुंचे, तो पीछे का दरवाजा टूटा मिला और सामान बिखरा हुआ था। काउंटर से रखी गई नकदी गायब थी। 
डॉ. कनोज़िया के अनुसार, काउंटर में शादी के लिए रखी गई नई करेंसी और फुटकर रकम मिलाकर करीब एक लाख रुपये नकद थे, जो चोरी हो गए। चोर एक चेक बुक भी अपने साथ ले गए, हालांकि दुकान में रखे महंगे चश्मे और अन्य उपकरण सुरक्षित पाए गए।

सूचना मिलने पर सुकरौली चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार चोरी रात के समय की गई है और पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया गया। मामले की जांच जारी है।







