कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट –
कटनी मध्य प्रदेश
जिले मे 30 हजार 572 कृषकों से अब तक 2 लाख 65 हजार 526 मीट्रिक टन धान उपर्जित
अब तक 252 करोड़ 1 लाख रूपये का कृषकों को किया गया भुगतान
अब तक 66 फीसदी उपार्जित धान का हुआ परिवहन
कटनी (02 जनवरी ) – खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर जिले के कृषकों से धान उपार्जन हेतु 89 उपार्जन केन्द्र स्थापित किये गए है। जिनमें 2300 रूपये प्रति क्विंटल की दर से धान का उपार्जन किया जा रहा है।
जिले में पंजीकृत कुल 53 हजार 193 कृषकों में से अब तक 30 हजार 572 कृषकों द्वारा अब तक कुल 2 लाख 65 हजार 526 क्विंटल धान का उपार्जन किया जा चुका है। जो पूर्व वर्ष की खरीदी का 66.74 प्रतिशत है। जिले में अब तक कुल 66 फीसदी उपार्जित धान का परिवहन भी किया जा चुका है। वहीं अब तक कुल खरीदी का 252 करोड़ 1 लाख रूपये का भुगतान भी कृषकों को उनके बैंक खाते मे किया जा चुका है। धान उपार्जन का कार्य आगामी 23 जनवरी तक जारी रहेगा।
जिले में अब तक कुल 1 लाख 46 हजार 443 मीट्रिक टन के स्वीकृति जारी किये जा चुके है तथा अब तक 47 हजार 896 कृषकों द्वारा अपने स्लॉट की बुकिंग की जा चुकी है। वहीं गोदामों की कुल उपलब्ध क्षमता 1 लाख 88 हजार 294 मीट्रिक टन है।