
दर्दनाक – ट्रक ने बाईक सवार को रगड़ा , 1 के सिर से भेजा बाहर होने से मौके पर हुई मौत 2 गंभीर रूप से घायल।
संवाददाता – रमेश चौहान ✍️…..
जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र से दर्दनाक सडक हादसे कि खबर सामने आ रही है जानकारी अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मटासी में ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकल सवार एक कि मौत हो गई वही दो लोग गंभीर रूप से घायल होने कि जानकारी मिल रही है घायलों को उपचार के लिये अस्पताल भेजा जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम मटासी के मुख्य मार्ग में बगीचा की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक चराईडांड की तरफ जा रही थी इसी दौरान वाहन का गति तेज होने से अनियंत्रित हो सड़क से गुजर रहे मोटरसाइकल को ठोकर मार दिया। मोटर सायकल में तीन लोग सवार थे, जिसमें से एक की घटना स्थल पर ही मौत जो है है जबकि घटना उपरांत एक महिला और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए है।
घायल महिला का नाम तरसीला भगत बताया जा रहा है वही मृतक का नाम गादू राम है ।जिन्हें उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से कुनकुरी अस्पताल भेजा जा रहा है। घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. आगे कि जाँच में जुट गई है।