
जनशिक्षा केन्द्र खजूरी बडौद में अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर राधेश्यामजी शर्मा, सुरेशजी व्यास, जलील
खान मुल्तानी का साथ ही उच्च पद प्रभार में स्थानांतरण होने पर अर्चना विजावत, कृष्णपाल सिंह चंद्रावत बृजेशजी सोनी का सम्मान किया गया और
उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाएं अतिथियों के द्बारा दी गई।पूर्व विकास खंड शिक्षाधिकारी शिवनारायणजी भिलाला, वर्तमान विकासखंड शिक्षाधिकारी मंगलेशजी
सोनी, बीआरसी परवेज खान ,संकुल प्राचार्य द्वय श्यामजी विश्वकर्मा, प्रहलाद सिंहजी चौहान, मॉडल स्कूल प्राचार्य शंकर सिंहजी चौहान, भानुप्रताप
बैरागीजी का भी स्वागत मोहनलाल परमार,गोपालववंशी,सुरेश सोलंकी, हेमलता चौहान, राकेश भटनागर प्रकाश जैन और केन्द्र के शिक्षकों
द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनीष परमार ने किया आभार गोवर्धन सिंह आंजना ने व्यक्त किया।
ज़लील खान मुल्तानी की ओर से 8 पानी के कैम्पर केन्द्र के स्कूलों में दिए गए जबकि कृष्णपाल सिंह
चंद्रावत ने water cooler ओर सरस्वती जी की तस्वीर भेट की।जलील खान मुल्तानी का साथ ही











