रास्ता बंद करने की विरोध में हिंदू समाज ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।
सैलाना। शनिवार को समस्त हिंदू समाज की ओर से तहसीलदार कैलाश कन्नौज को ज्ञापन सौंप कर मांग की की एक व्यक्ति विशेष परिवार द्वारा शासकीय मार्ग को बंद कर दिया है । जबकि एक दिन पहले ही प्रशासन ने मौके पर जाकर उस आम रास्ते का गेट हटाकर आम नागरिकों के लिए रास्ता खुलवाया था। उसके कुछ घंटे बाद ही रातों रात उक्त परिवार ने फिर से रास्ते पर लोहे का दरवाजा लगाकर ताला लगा दिया है। जिससे स्थानीय नागरिकों में काफी रोग रोष है।
यह आम रास्ता वार्ड क्रमांक 2 से रंगवाडी मोहल्ला के वार्ड क्रमांक 3 और 6 में जाने का एक रास्ता है। यह रास्ता पुष्कर दास मंदिर से होकर विठल्ल माता मंदीर पर जाकर निकलता है। प्रतिदिन इस रास्ते से श्रद्धालु दोनो मंदिर पर दर्शन के लिए आना-जाना करते हैं। मार्ग अवरुद्ध होने से दर्शन करने वाले लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। और तो और ताला लगाने के बाद उक्त परिवार द्वारा आम नागरिकों को डराया धमकाया जा रहा है तथा अपना निजी मार्ग बात कर हर एक से लड़ाई झगड़ा कर रहा है । जिससे स्थानीय नागरिकों में काफी रोष है। उन्होंने यह भी ज्ञापन में दर्शाया कि यदि सार्वजनिक मार्ग प्रशासन नहीं खुलवाता है तो सर्व हिंदू समाज आंदोलन करेगा। जिसकी समस्त जोबदारी स्थानीय प्रशासन की रहेगी। तहसीलदार ने आश्वस्त किया है कि सोमवार को दोनों पक्षों को बिठाकर निराकरण करवा दिया जाएगा।