
खनन माफियाओं द्वारा पत्रकार देवेंद्र समाधिया पर किए हमले के विरोध में जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ़ मध्य प्रदेश ने सीएम के नाम एसपी को सौंपा ज्ञापन
पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने और खनन माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग
शिवपुरी शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र के फतेहपुर में शुक्रवार को मुरम के अवैध उत्खनन की कवरेज करने गए पत्रकार देवेन्द्र समाधिया पर खनन माफियाओं द्वारा किए गए हमले से शिवपुरी जिले के पत्रकारों में तीव्र आक्रोश फेल गया है। खनन माफियाओं द्वारा पत्रकार किए गए इस हमले की जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ़ मध्य प्रदेश ने कड़ी निंदा करते हुए संभागीय अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत के नेतृत्व में शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम एसपी को ज्ञापन सौंप कर खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की मांग की है। एसपी कार्यालय में ज्ञापन लेने पहुंचे एडिशनल एसपी ने पत्रकारों को इस मामले में कड़ी कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ़ मध्य प्रदेश से जुड़े पत्रकार मौजूद रहे