ताज़ा ख़बरें

सहकारिता एक मात्र ऐसा आंदोलन है जिसके माध्यम से समृद्धि को हर व्यक्ति तक पहुॅंचाया जा सकता है, विधायक कंचन तनवे,

सहकारिता संगोष्ठी में बैंक द्वारा कृषकों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया,

सहकारिता एक मात्र ऐसा आंदोलन है जिसके माध्यम से समृद्धि को हर व्यक्ति तक पहुॅंचाया जा सकता है, विधायक कंचन तनवे,

सहकारिता संगोष्ठी में बैंक द्वारा कृषकों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया,p

खण्डवा।। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल जी की जन्म जयंती पर सहकारिता विभाग एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के तत्वावधान में जिला स्तरीय सहकारिता संगोष्ठी एवं नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मान. श्री अमित शाहजी, गृह एवं सहकारिता मंत्री भारत शासन के उद्बोधन का सीधा प्रसारण कार्यक्रम आयोजित किया गया, मार्केटिंग सोसायटी के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ ही सहकारिता से जुड़े गणमान्यजन उपस्थित हुए बैंक में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक कंचन तनवे ने कहा कि कृषि और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में सहकारिता एक मात्र ऐसा आंदोलन है जिसके माध्यम से समृद्धि को हर व्यक्ति तक पहुॅंचाया जा सकता है। श्रीमती तनवे ने कहा कि बैंक की संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक पहुॅंच रहा है। कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्रीमती अमृता अमर यादव, महापौर ने कहा कि सहकारिता विभाग के द्वारा नवाचार के माध्यम से विभिन्न वर्गो की सहकारी समितियाॅं गठित की जा रही है। जिससे सदस्यों एवं कृषकों को योजनाओं को लाभ मिल रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी सुदेश वानखेड़े ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम को सेवादास पटेल, जिलाध्यक्ष, मुकेश तनवे, कैलाश पाटीदार, त्रिलोक पटेल ने भी संबोधित किया। आयोजित कार्यक्रम में धर्मेन्द्र बजाज, मंगल यादव, दिनेश पालीवाल, सुनील जैन, प्रदीप यादव, अशोक पटेल, महेन्दसिंह्र सांवनेर, माणिकराव आव्हाण, प्रेमलाल पटेल, मदन तिरोले, देवेन्द्र यादव, लौकेन्द्र गौड, पुनित चैरसिया, प्रशांत मिश्रा की उपस्थिति रही, सुनील जैन ने बताया कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आलोक यादव ने बैंक एवं बी-पैकस की विभिन्न संचालित योजनाओं पर विस्तृत रूप से जानकारी दी,उप आयुक्त सहकारिता आर.एस.कलेश ने भी संबोधित किया, बैंक द्वारा नियमित ऋण वसूली जमा करने वाले कृषको क्रमश मयाराम नत्थू, टेमीकला, अरूण पटेल बगमार, अशोक दषोरे भामगढ़ को शाल एवं श्रीफल द्वारा सम्मानित किया गया। इसी प्रकार नवीन केसीसी कार्ड क्रमषः रामेशवर परमानंद, टेमीकला, रामचंद्र मांगीलाल, टेमीकला, पिरथेसिंह ध्यानसिंह, बगमार के कृषको को नवीन केसीसी कार्ड वितरित किये गये। इसी प्रकार रूपेष नर्मदाप्रसाद, भामगढ, ईश्वर लखनलाल भामगढ़, दीपक श्रीराम भामगढ़ को नवीन पशुपालन केसीसी कार्ड वितरण किये गये,इसी प्रकार निमाड़ प्याज क्रय विक्रय एवं भंण्डारण सहकारी समिति, खारकंला, अमृत पशुफार्म डेयरी एवं बहुउद्देशीय सहकारी संस्था,जसवाड़ी एवं महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्था, टिगरिया को पंजीयन प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इसी प्रकार पैक्स कम्प्यूटराईजेशन में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले आपरेटर नवीन अग्रवाल, बोरीसराय, रविन्द्र यादव, मोहना एवं रविन्द्र उमेदसिंह, जामकोटा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला सहकारी संघ के प्रबंधक मेहताबसिंह भदौरिया द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन जिला सहकारी बैंक के मुख्य पर्यवेक्षक गजेन्द्र अत्रे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनधियों एवं कृषकों की उपस्थिति सराहनीय रही।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!