रिपोर्टर भव्य जैन
पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को जागरूक करने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है।
निर्देशों के पालन में साइबर सेल झाबुआ द्वारा समय समय पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम में दिनांक 18.12.2024 को उत्कृष्ठ हॉस्टल में साइबर सेल प्रभारी निरी दिलीप मौर्य के नेतृत्व में साइबर टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में वर्तमान में प्रचलित साइबर फ्रॉड जैसे डिजिटल अरेस्ट, सिम स्वैपिंग, ओटीपी धोखाधडी, APK फाइल से धोखाधडी आदि के बारे में जानकारी देकर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।
साथ ही दिनांक 19.12.2024 को SBI Bank के सहयोग से शहर के हृदय स्थल राजवाड़ा व बस स्टैंड पर साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे आमजन को ऑनलाइन लेनदेन करते वक्त वरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में बताया गया की अपने व्यक्तिगत/बैंकिंग क्रिडेंशियल्स जैसे खाता संख्या, कार्ड नंबर, सीवीवी, ओटीपी, m pin किसी अनजान व्यक्ति से साझा ना करे।
कार्यक्रम में साइबर सेल प्रभारी निरी. श्री दिलीप मौर्य, ट्रैफिक प्रभारी निरी श्री राजू सिंह बघेल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया टीम, साइबर टीम उपस्थित रही।