रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
केंद्र सरकार ने आर्थिक एवं वित्तीय सुरक्षा के दृष्टिगत पैनकार्ड 2.0 प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। यह नया प्रोजेक्ट दिसंबर 2024 से लागू होने वाला है। पैनकार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसका इस्तेमाल सरकारी कामों के लिए भी किया जाता है। यह आईडी प्रूफ के तरह भी प्रयोग किया जा सकता है। इसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया जाता है। केंद्र सरकार ने पैनकार्ड प्रणाली में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। इस नए पैनकार्ड को प्राप्त करने के लिए पैनकार्ड धारक को कुछ भी नहीं करना होगा। नया अपडेटेड पैन कार्ड सरकार द्वारा आपके रजिस्टर पते पर सीधे भेज दिया जायेगा। लेकिन इस ख़बर से सायबर अपराधी भी एक्टिव हो गए हैं। इसलिए लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। साइबर धोखाधड़ी से बचें।पैन कार्ड अपडेट की किसी भी सूचना के लिए आये किसी भी फोन, मैसेज या ईमेल आदि का जवाब न दें,न ही कोई जानकारी या ओटीपी दें। सावधान रहें, सूत्रों के अनुसार पैन कार्ड में बदलाव लाने की वजह डिजिटल तौर पर भारत को सशक्त करने में मदद करना और आयकर विभाग के संचालन को सुव्यवस्थित करना है। पैन 2.0 एक ई-गवर्नेंस परियोजना है जिसका उद्देश्य टैक्सपेयर्स रजिस्टर्ड सर्विसेस को बदलना है। नए प्रोजेक्ट से पैनकार्ड प्रणाली को अधिक सुरक्षित और प्रभावी बनाया जायेगा।कार्ड की प्रामाणिकता को सुनिश्चित करने के लिए इसमें क्यूआर कोड होगा जिसमे पैन कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी होगी । जिस से वित्तीय लेन-देन और सुरक्षित होगा । लेकिन सरकार द्वारा नए पैनकार्ड की घोषणा के बाद लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। जब तक नया अपडेटेड पैनकार्ड नहीं आ जाता तब तक पुराने पैनकार्ड पूरी तरह से वैध रहेंगे। नए पैनकार्ड के लिए आवेदकों को आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा ।
2,637 1 minute read