रिपोर्टर भव्य जैन
12 जनवरी को होने वाले विकसित भारत युवा नेता संवाद कार्यक्रम के तहत् माय भारत पोर्टल पर 4 चरणों में ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके प्रथम चरण में महाविद्यालय के कई विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें सफल विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में भाग लिया। इसके चारों चरण में सफल विद्यार्थियों को राष्ट्रीय और वैश्विक नेताओं से बातचीत करने का अवसर मिलेगा।
प्राचार्य डॉ. दीपक रावल ने प्रथम चरण में सफल विद्यार्थी जेरू भूरिया,रंगलाल ताहेड़, राहुल पालीवाल, पूर्वा पालीवाल को बधाई दी और द्वितीय चरण में शामिल होने पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समिति संयोजक डॉ कीर्ति सिंगोरिया, प्रो.प्रगति मिमरोट, प्रो सोनिया चौहान, डॉ कपिला बाफना, डॉ. शरमा बघेल, डॉ. दिलीप परसेंडिया, डॉ. राज चंदेलकर,प्रो. विजित मेश्राम, डॉ . अंतिमबाला डावर, , डॉ रंगारी और अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।