रिपोर्टर= भव्य जैन
झाबुआ जिले के किसानो का जैविक रीति से उत्पादित खाद्यान, दलहन, तिलहन, मसाला की प्रदेश की औद्योोगिक राजधानी इन्दौर में दर्ज होगी उपस्थिति
ग्रामीण जैविक हॉट बाजार में स्टाल के माध्यम से जिले के किसानो को बेहतर विपणन के अवसर प्रदान कराया जा रहा है
इंदौर में 13 से 15 दिसम्बर 2024 तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय ग्रामीण जैविक हॉट बाजार में झाबुआ जिले के किसानो द्वारा जैविक रीती से उत्पादित फसलो और उत्पादों की पांच स्टाल लगाई जा रही है। झाबुआ जिले के किसान पारम्परिक रूप से रसायन रहित कृषिगत उत्पादन लेने में रुचि रखते है।
जिले के किसानों द्वारा उत्पादित जैविक अन्न और सागभाजी के प्रीमियम दाम मुहेया कराने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर नेहा मीना द्वारा गत महीनो से सुनियोजित प्रयास किए जा रहे है।
जिला कलेक्टर नेहा मीना की पहल पर जिले के किसानो के परिश्रम को जिले बाहर उच्च स्तर पर प्लेट फार्म और पहचान सुलभ कराने की दृष्टि से झाबुआ जिले की जैविक उपज को इंदौर में आयोजित होने वाले जैविक महोत्सव में बेहतर दामो पर विक्रय के लिए पांच स्टालों के माध्यम से उपलब्ध कराया जावेगा। अनाज श्रीअन्न दलहन तिलहन के साथ साथ जैविक रीती से उत्पादित फल सब्जी मसाला जैसी वस्तुए भी इंदौर के ग्रामीण हॉट में झाबुआ की दस्तक देगी। ग्रामीण हॉट बाजार में कृषि विभाग द्वारा जैविक खेती करने वाले किसानो, महिला कृषक समूह, उद्या निकी विभाग के किसान, म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह, जिले में कार्य करने वाले एफपीओ झाबुआ किसान उत्पादक कंपनी लिमि. (आई.एस.ई.डी.), झाबुआ ट्राइबल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा अलग-अलग स्टाल के माध्यम से जैविक उत्पादों का विक्रय हेतु रखा जावेगा।
जिले के जैविक उत्पादों का इंदौर जैसे शहर में विपणन जहां एक और झाबुआ जिले के किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करेगा वही दूसरी ओर उत्पादक किसान, ग्राहक और उद्यमियों के मध्य सेतु निर्माण का कार्य भी करेगा।
जिले के उप संचालक कृषि श्री एन.एस.रावत द्वारा जिले में जैविक रीती से खेती करने वाले किसानो के लिए इंदौर ग्रामीण हॉट बाजार जैसे आयोजनों का लाभ लेने का आग्रह किया। इंदौर ग्रामीण जैविक हॉट आयोजन में जिले की सक्रिय भागीदारी के लिए सहायक संचालक श्री एस.एस मोर्य, उप परियोजना संचालक आत्मा को विशेष दायित्व सौपा गया।