
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
धाकड़ माहेश्वरी समाज का होली मिलन समारोह मनेगा।
गमगीन परिवारों के यहाँ गुलाल डालने के लिये समाज जन होंगे एकत्रित
खण्डवा:-हर वर्ष की भांति इस बार भी धाकड़ माहेश्वरी समाज का होली मिलन समारोह आयोजित होगा। स्थानीय समिति,पंचायत भवन समिति व युवा मंडल खण्डवा के तत्वावधान में धाकड़ माहेश्वरी समाज का”होली मिलन समारोह” का आयोजन श्री धाकड़ माहेश्वरी धर्मशाला भवन, शीतला माता मंदिर गली, खंडवा में दिनांक 14 मार्च शुक्रवार को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक आयोजित किया गया है।इस होली मिलन समारोह के संयोजक आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान श्री महेश की स्तुति होगी तदपश्चात स्वल्पाहार फिर गमगीन समाज बंधुओं के यहां रंग गुलाल डालने के लिए समाज जन प्रस्थान करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये समाज जनों से इस होली मिलन समारोह में शामिल होने की अपील की है।