एनीमिया मुक्त भारत के तहत स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरुक एवं लगायें टीेके
खण्डवा 12 दिसम्बर, 2024 – मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.के. सेठिया ने गुरुवार को ग्राम सहेजला का भ्रमण कर स्वास्थ्य गतिविधियां देखी। भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्राम के हरिओम पब्लिक स्कूल में शालेय टीकाकरण टी.डी. का निरीक्षण किया। जिसमें 5 वर्ष के 135 बच्चों को डी.पी.टी. एवं 10 वर्ष के 20 बच्चों को टी.डी. के टीके लगायें गये। डॉ. सेठिया ने कक्षा 5 वीं से 10 वीं तक के बच्चों को एनीमिया के बारे में जानकारी देकर उसके रोकथाम संबंधी उपाय बताकर एनीमिया मुक्त भारत के बारे में समझाईश दी गयी। साथ ही आयरन फोलिक एसिड की गोली का प्रति मंगलवार सेवन करने हेतु बच्चों को प्रेरित किया।
2,508 1 minute read