ताज़ा ख़बरें

72 दिन बंद रहेंगे स्कूल, सरकार ने जारी किया आदेश

बिहार के विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के लिए 2025 की अवकाश की सूची राजभवन ने जारी कर दी है. 2025 में 91 छुट्टियां घोषित की गई है. इन 91 छुट्टियों में 10 रविवार भी होगा. 2024 से 2025 में 2 दिन की छुट्टी अधिक है. वहीं, गैर शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए 61 दिनों की छुट्टी होगी.राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की सहमति के बाद राजभवन की ओर से छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया गया है. राज भवन की ओर से जारी की गई छुट्टी सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में लागू होगा.अगले साल शिक्षकों को गर्मी छुट्टी भी मिलेगी. 2024 से तुलना करें तो 2025 में दो छुट्टियां बढ़ी है. 2024 में 89 छुट्टियां राजभवन ने घोषित की थी और 2025 में 91 छुट्टियां घोषित की गई है. 2024 में 12 रविवार है और इसके कारण ही 2025 में दो छुट्टियां बढ़ गई है.2025 में 13 मार्च से 15 मार्च तक 3 दिनों की होली की छुट्टी होगी. 16 मार्च को रविवार है इस तरह होली पर लगातार चार दिनों की छुट्टी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी लाभ उठाएंगे. इसके साथ 20 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक लगातार 10 दिनों की छुट्टी होगी, जिसमें श्री कृष्णा सिंह की जयंती, दिवाली, चित्रगुप्त पूजा, भैया दूज और छठ की छुट्टी भी शामिल होगी. 19 अक्टूबर को रविवार है. इसलिए कुल 10 दिन की छुट्टी हो जाएगी.क्रिसमस और गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 7 दिनों की लगातार छुट्टी रहेगी. बकरीद और मोहर्रम पर दो-दो दिनों की छुट्टी दी गई है. वहीं जनवरी महीने में 5 दिनों की छुट्टी रहेगी हालांकि छुट्टी अलग-अलग दिन मिलेगी, मसलन 6 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह की जयंती, 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की जयंती, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी, 22 मार्च को बिहार दिवस की छुट्टी भी दी गई है.बिहार सरकार की ओर से बिहार के स्कूली शिक्षकों के लिए पहले ही छुट्टी का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. इस बार शिक्षकों की छुट्टी में भी बढ़ोतरी की गई है. अब विश्वविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारियों के लिए भी 2025 को लेकर छुट्टी की घोषणा कर दी गई है.

त्योहारतारीख और दिनदिन की छुट्टी
गुरु गोबिंद सिंह जयंती06 जनवरी 2025, सोमवार1
मकर संक्रांति14 जनवरी 2025, शनिवार1
गणतंत्र दिवस26 जनवरी 2025, गुरुवार1
बसंत पंचमी03 फरवरी, शनिवार1
संत रविदास जयंती12 फरवरी, सोमवार1
शब-ए-बारात14 फरवरी, बुधवार1
महा शिवरात्रि26 फरवरी, सोमवार1
होली14-15 मार्च, शुक्रवार-शनिवार2
बिहार दिवस22 मार्च, बुधवार1
रमजान का अंतिम जुम्मा28 मार्च, मंगलवार1
ईद-उल-फितर (ईद)31 मार्च, गुरुवार1
राम नवमी08 अप्रैल, शनिवार1
महावीर जयंती10 अप्रैल, सोमवार1
भीम राव अंबेडकर जयंती14 अप्रैल, शुक्रवार1
गुड फ्राइडे18 अप्रैल, मंगलवार1
वीर कुंवर सिंह जयंती23 अप्रैल, रविवार1
मई दिवस01 मई, सोमवार1
जानकी नवमी06 मई, शनिवार1
बुद्ध पूर्णिमा12 मई, शुक्रवार1
ग्रीष्मावकाश/ईद-उल-अधा (बकरीद)/कबीर जयंती2-21 जून, सोमवार-शनिवार20
मुहर्रम6 जुलाई, गुरुवार1
अंतिम श्रावणी सोमवार4 अगस्त, सोमवार1
रक्षा बंधन9 अगस्त, बुधवार1
चेहल्लुम/स्वतंत्रता दिवस15 अगस्त, मंगलवार1
श्री कृष्ण जन्माष्टमी16 अगस्त, बुधवार1
हरियाली तीज (तीज व्रत)26 अगस्त, सोमवार1
हजरत मोहम्मद साहब जन्म दिन05 सितंबर, मंगलवार1
अनंत चतुर्दशी06 सितंबर, बुधवार1
जीवित्पुत्रिका व्रत (जितिया)15 सितंबर, शनिवार1
दुर्गा पूजा (कुलचना सप्तमी)22 सितंबर, शुक्रवार1
दुर्गा पूजा / महात्मा गांधी जयंती28 सितंबर से 02 अक्टूबर, शुक्रवार से सोमवार4
दशहरा / दीपावली / छठ पूजा / पितृ पक्ष / दिवाली पूजा20-29 अक्टूबर, सोमवार से बुधवार10
गुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा05 नवंबर, रविवार1
शीतकालीन अवकाश (क्रिसमस दिवस और गुरु गोबिंद सिंह जयंती)25 से 31 दिसंबर, गुरुवार से बुधवार7
कुल छुट्टियों की संख्या72
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!