ताज़ा ख़बरें

जिला मुख्यालय झाबुआ पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा जी द्वारा पार्टी के जिला कार्यालय निर्माण का किया भूमि पूजन

नगर के रंगपुर रोड पर बनेगा 16000 वर्ग फीट का सर्व सुविधा युक्त भा.ज.पा का पार्टी कार्यालय

रिपोर्टर= भव्य जैन

वर्षों से भारतीय जनता पार्टी झाबुआ के पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओं को एक स्थाई पार्टी कार्यालय की आवश्यकता थी, वर्षों से इसके निर्माण का प्रयास चल रहा था,

इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए आज मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी द्वारा वर्चुअल संबोधन किया गया।

झाबुआ नगर में दिनांक 10/12/24 को सुबह 11:30 बजे मध्य प्रदेश के खजुराहो के सांसद एवं भा.ज.पा पार्टी अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त जी शर्मा द्वारा मौके पर पहुंच कर भूमि पूजन किया गया ।

श्री शर्मा जी ने कहा यहां कार्यालय नहीं कार्य का मंदिर बनेगा ,जहां किसी कार्य को पूर्ण का ईमानदारी से किया जाएगा,

इस भूमि पूजन में मध्य प्रदेश के संगठन प्रभारी महेंद्र सिंह जी, संगठन महामंत्री हेता नंद जी, जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शाह जी, मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया जी, रतलाम झाबुआ सीट से सांसद अनीता चौहान जी, जिला अध्यक्ष भानु भूरिया जी सहित पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शाह जी ने कहा कि इस पार्टी कार्यालय को डेढ़ साल के अंदर बनाकर पूर्ण करना है, साथ ही पार्टी के हर कार्यकर्ता को इसमें कुछ ना कुछ सहयोग करने की सीख दी।

साथ ही मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बने एक वर्ष पूर्ण हो रहा है मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने वार्ड में घर-घर जाकर साल भर में सरकार द्वारा किए गए कार्यों की उपलब्धि बताएं एवं जनता जनता से उनकी राय जाने।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!