ताज़ा ख़बरेंराजस्थान

राजसमंद से इस वक्त की बड़ी खबर

देसूरी की नाल में हुआ बड़ा हादसा, नाल में स्कूली बस पलटी  राजसमंद से पाली की तरफ जा रही थी स्कूली बस

 

*देसूरी की नाल में हुआ बड़ा हादसा, नाल में स्कूली बस पलटी  राजसमंद से पाली की तरफ जा रही थी स्कूली बस, बस में तीन बच्चों की मौत की है सूचना, बस में महात्मा गांधी सरकारी स्कूल के सवार थे 50 स्कूली बच्चे, राजसमंद के आमेट से परशुराम महादेव दर्शन करने जा रहे थे स्कूली बच्चे, राजसमंद के चारभुजा थाना अंतर्गत देसूरी की नाल पंजाब मोड की है घटना
घायलों का आमेट और चारभुजा उप स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार जारी है। जानकारों के अनुसार आमेट के राछेटी पंचायत के माणकदेह राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थी रविवार को सुबह बस के माध्यम से पिकनिक मनाने गये सूचना पर जिला प्रशासन के अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!