ताज़ा ख़बरें

भोपाल की टीम द्वारा जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं का किया निरीक्षण

खास खबर

भोपाल की टीम द्वारा जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं का किया निरीक्षण
खण्डवा 05 दिसम्बर, 2024 – श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय सह नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण करने के लिए भोपाल से डॉ. सौरभ सिंह एवं उनकी टीम में शामिल रूपेश राय बायोमेडिकल इंजीनियर एवं शुभम उपाध्याय ने अस्पताल में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं एवं उपकरणों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने आकस्मिक चिकित्सा कक्ष, ओ.पी.डी., स्टोर रूम, बर्थ वेटिंग रूम, आईसीयू, एक्स-रे रूम, एन.आर.सी., पिकू वार्ड, डी.डी.सी., लेबर रूम, मेटरनिटी, जनरल सर्जिकल वार्ड, ट्रामा सेंटर, ऑपरेशन थिएटर, नवजात गहन चिकित्सा इकाई, पोषण पुनर्वास केंद्र, ब्लड बैंक एवं अन्य जगह का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने भर्ती मरीजों से हॉस्पिटल में मिलने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने जिसमें अस्पताल द्वारा सेवाप्रदायगी, सभी प्रकार के रिकॉर्ड रजिस्टर देखे, जो कमियां पाई गई उसे सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. संजीव दीक्षित, आर.एम.ओ. डॉ. एम.एल. कलमे, डॉ. अनिरुद्ध कौशल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कृष्णा वास्केल, पैथोलॉजिस्ट डॉ. अतुल माने, डॉ. मधु तंतवार, सहायक हॉस्पिटल मैनेजर यशवंत सोलंकी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!