
रोल प्रेक्षक श्री जॉन किंग्सली ए.आर. ने ली राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक
खण्डवा 27 नवंबर, 2024 – मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल द्वारा खण्डवा जिले के लिए सचिव, नर्मदा घाटी विकास विभाग तथा संचालक (पुर्नवास) नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) तथा सचिव जल संसाधन विभाग (अतिरिक्त प्रभार) श्री जॉन किंग्सली ए.आर. को रोल प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। रोल प्रेक्षक श्री जॉन किंग्सली ए.आर. ने बुधवार को कलेक्ट्रेक्ट सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं 6 जनवरी 2025 को होने वाली मतदात सूची के अंतिम प्रकाशन पर बैठक में चर्चा की।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंह ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 से संबंधित विभिन्न जानकारियों से सभी जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि ऐसे नवीन मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है वह निर्वाचक नामावली में अपना नाम जुड़वा सकते है। उन्होंने बताया कि 28 नवम्बर तक मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने, त्रृटि सुधार करने तथा दावा आपत्ती दर्ज कराई जा सकेगी। प्राप्त दावे-आपत्तियों का निराकरण 24 दिसम्बर 2024 तक किया जायेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि 1 जनवरी 2025 तक मतदाता सूची के डाटाबेस को अपडेट कर परिशिष्टों का मुद्रण किया जायेगा। इसके बाद 6 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.सी. खतेड़िया, सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री प्रफ्फुल शुक्ला एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।