बालाजी ग्रुप खंडवा से प्रेरणा लेकर बुरहानपुर में महादेव डेवलपर्स ने किया 50 वर्ष पुराने वृक्ष को ट्रांसप्लांट,
पर्यावरण प्रेमी श्री गोयल के द्वारा दो दर्जन से अधिक पेड़ों का किया गया ट्रांसप्लांटेशन,मुख्यमंत्री भी कर चुके हैं तारीफ,
खंडवा।। शुद्ध ऑक्सीजन के लिए बड़े स्तर पर पौधारोपण एवं पेड़ों को बचाना आज की आवश्यकता है, ट्री ट्रांसप्लांटेशन के माध्यम से पर्यावरण के लिए निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर रहे बालाजी ग्रुप खंडवा के प्रयासों की सराहना देश प्रदेश में हो रही है, और साथ ही अब प्रदेश के अन्य जिलों में भी यह प्रयास शुरू हो चुके हैं, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि बुरहानपुर के महादेव डेवलपर्स के संचालक पुनीत दलाल एवं आशु ठाकुर द्वारा बुरहानपुर में 50 वर्ष पुराने पीपल के वृक्ष को बालाजी ग्रुप के संचालक पर्यावरण प्रेमी रितेश गोयल गोयल एवं उनकी टीम के मार्गदर्शन में ट्रांसप्लांट किया गया,जिसमें बालाजी ग्रुप खंडवा के ट्री ट्रांसप्लांटेशन एक्सपर्ट डेविड जी ने अपने पांच लोगों के समूह के साथ इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया, उल्लेखनीय है कि पर्यावरण की रक्षा के लिए प्राचीन पेड़ों को बचाने के लिए पर्यावरण प्रेमी रितेश गोयल द्वारा दो दर्जन से अधिक प्राचीन पेड़ों को ट्रांसप्लांटेशन किया गया, जिस स्थान पर उन्हें लगाया गया वहां पर पूर्व की तरह ही वे हरे भरे हैं, खर्च ज्यादा अवश्य आता है लेकिन यह कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा रहा है, बालाजी ग्रुप के रितेश गोयल की इस कार्य की तारीफ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ वन मंत्री एवं अन्य पर्यावरण प्रेमी भी कर चुके हैं, एक और उपलब्धि में श्री गोयल की टीम द्वारा बुरहानपुर में भी प्राचीन पेड़ को ट्रांसप्लांटेशन किया गया, जिसकी तारीफ बुरहानपुर में भी हो रही है,बालाजी ग्रुप के संस्थापक रितेश गोयल ने बताया कि यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि खंडवा से हमारे द्वारा शुरू किए गए पर्यावरण हितैषी इस प्रयास को अब देश प्रदेश में अपनाया जा रहा है और हमारी टेक्निकल टीम हर स्थान पर इस कार्य में सहयोग देने के लिए सदैव उपलब्ध है।