अन्य खबरे

नल जल योजना से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा समय पर पानी जनता व शासन को योजना के नाम पर लगाया करोड़ों का चूना, हर घर नल आखिर कहां है जल

 

 

 

जिला रिपोर्टर राहुल सिंह चौहान

सरदारपुर तहसील के ग्राम पंचायत लाबरिया अंतर्गत राजोद नल जल कि सरकार द्वारा चलाई गई महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना के अंतर्गत, जहां-जहां पानी की समस्या है। वहीं पानी की टंकी द्वारा गलियों में पाइप लाइन डलवा कर, गांव के हर घर में नल लगाए गए हैं। जिनसे सभी को पानी की सुविधा घर पर ही मिले। लेकिन कुछ गैर जिम्मेदार लोगों की वजह से सरकार की इस करोड़ों की लागत से योजना में भी लापरवाही दिख रही है
इसी कड़ी में विकासखंड सरदारपुर की ग्राम पंचायत लाबरिया का चयन हर घर नल जल योजना के अंतर्गत हुआ था जिसमें पानी की सप्लाई के लिए प्लांट बनाया गया था जो कि इस समय पूरी तरह से फेल है गांव की जनता को नहीं मिल पा रहा इतनी बरसात के बाद भी समय पर पानी करना पड़ता है 4 से 5 दिन इंतजार उसके बाद संबंधित जिम्मेदार कर्मचारियों को फोन लगाने के बाद कुछ पाने की व्यवस्था हो पाती है तो कभी टंकी खाली होने का बना देते हैं बहाना जिससे परेशान होकर कहीं ग्रामीणों ने 181 पर कई बार शिकायत भी कर चुके

क्षेत्रीय विधायक ने भी उठाई थी आवाज

इस योजना के निर्माण कार्य के समय में घटिया किस्म की सामग्री उपयोग में लाने व कम गहराई में पाइपलाइन डालने के संबंध में ग्रामीण की शिकायत पर सरदारपुर क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा अधिकारियों को निर्देश देते हुए संबंधित ठेकेदारों को गुणवत्तापूर्ण काम करने वी क्षेत्र की जनता को पाने की समस्या ना हो उसके लिए संबंधित अधिकारी व ठेकेदारों को फटकार भी लगाई थी और उन्होंने कहा था कि यह योजना ज्यादा समय तक टिकने वाली नहीं है लेकिन कांग्रेस विधायक होने के कारण उनकी आवाज को दबा दिया गया था

क्या कहना है स्थानीय निवासी का

लाबरिया के स्थानीय निवासी लक्की पवार का कहना है की 5 से 6 दिनों में नल में पानी आता है जिस्मे भी बार-बार प्लांट पर जाकर उन्हें नल के लिए अवगत करवाना पड़ता है मेरे द्वारा कई बार शिकायत भी की गई पानी को लेकर शिकायत होने के 24 घंटे बाद नल में पानी दे दिया जाता है या फिर टंकी खाली होने का बहाना बनाकर आश्वासन दे दिया जाता है और शिकायत उठावा दी जाती है और फिर वही 5-6 दिनों में नलों में पानी दिया जाता है

आखिर क्यों बने प्रमुख जिम्मेदार उप सरपंच से गैर जिम्मेदार

लाबरिया उप सरपंच नारायण मारू भट्ट साहब ने बताया कि जिस समय योजना के अंतर्गत गली व रास्तों में पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई की जा रही थी, तब भी ग्रामीणों ने घटिया सामग्री लगाने पर इसका विरोध किया था वह मुझे अवगत भी करवाया गया था जिस पर मैंने संबंधित अधिकारी ठेकेदार वह मेरे पंचायत बॉडी को ग्रामीणों को हो रही असुविधा को लेकर हमारे द्वारा आवाज भी उठाई गई लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं की गई साथ ही चुनावी वादों के अनुसार मेरे गांव की जनता को मेरे द्वारा अपनी सफाई वह बिजली को लेकर कुछ वादे भी किए थे जो मैंने उप सरपंच की शपथ लेने के कई महीनो बाद ही ग्रामीणों को पंचायत की मदद वह पंचो की सहयोग से उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया जिसमें लगभग 2 वर्ष से अधिक सुचारू रूप से चलाई गई गांव की मूल समस्या रोड पर गंदा पानी गांव में अंधेरा व पिने के पानी की व्यवस्था को लेकर ग्राम पंचायत के कर्मचारी से मिलकर पानी की पर्याप्त व्यवस्था मेरे द्वारा की गई थी जिसमें गर्मी में भी गांव की जनता को पर्याप्त पानी हमारे द्वारा दिया गया लेकिन मेरी पंचायत में भी कुछ गैर जिम्मेदार व बाहरी लोग हे जो गांव में पूरा दिन फ्री घूमने के बाद पंचायत बॉडी कर्मचारी सरपंच प्रतिनिधि जनपद प्रतिनिधि को अपना काम करने मैं बाधा उत्पन्न करते हैं उन्हें गांव का विकास बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता जिससे फिलहाल गांव की व्यवस्था पुरी चौपट हो चुकी है जिससे मेरी ग्रामीण जनता को हो रही पानी, सफाई व गलियों में लाइट की असुविधा को देखकर मुझे बड़ा दुख होता है हालांकि चौराहे पर पंचायत द्वारा सरपंच प्रतिनिधि व जनपद प्रतिनिधि व गांव की जनता के सहयोग से चौराहे पर स्टेट लाइट का काम शुरू हो गया है जिसमें पांच जगह को चिन्हित किया गया है
शासन की चलाई गई नल जल योजना पूरी तरह से लापरवाही के कारण फेल हो चुकी है ग्राम पंचायत लाबरिया मैं ही बने करोड़ों की योजना से अगर 1 किलोमीटर की दूरी में ही पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं कर सकते इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गांव के आसपास मजरो वह अन्य गांव में पानी की व्यवस्था क्या होगी जो पुरानी पानी की टंकियां पंचायत के हैंडोवर थी वह भी विभाग द्वारा नल जल योजना वालों को हैंडोवर कर दी जिससे ग्राम पंचायत द्वारा पुराने नलों में पानी भी नहीं दिया जा सकता
जिस वजह से पानी का प्रेशर भी बहुत ही कम आता है। क्योंकि बिना परीक्षण कराए घर-घर नल लगा दिया गया। इसको देखते हुए ग्रामीणों ने मुझे कई बार शिकायत की है कि, पर्याप्त वर्षा होने के बाद भी अगर 1 किलोमीटर पर बने करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट से पानी की यह व्यवस्था है तो गर्मी में क्या हाल होगा

 

*सरपंच प्रतिनिधि रमेश ओसारी का कहना है-

हमारे द्वारा ग्राम पंचायत की स्थानीय लोगों के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था हमारे द्वारा की गई थी जिसमें सरकार द्वारा चलाई गई योजना में हमारे पंचायत की टंकियां इन्हें हैंडोवर कर दी गई जिस पर मैंने संबंधित अधिकारियों को भी कहा था कि यह जो पुरानी पानी की टंकी है यह पंचायत के हैंडोवर ही रहने दो जिससे पानी की समस्या को लेकर पुराने नलों में गांव की जनता को पानी दे सके

इस संबंध में क्या कहना है जनपद प्रतिनिधि का

ऐतिहासिक जीत के बाद जनपद प्रतिनिधि नारायण गुड्डा भाई मारू का शुरू से ही एक ही लक्ष्य था कि जब चुनाव आते हैं जब ग्रामीणों तक विकास नहीं सिर्फ वादे ही किए जाते हैं मेरा एक ही लक्ष्य है ग्रामीणों के साथ आसपास के मजरो का भी ख्याल जनप्रतिनिधियों को रखना चाहिए जिस प्रकार चुनाव के टाइम पर ग्राम पंचायत के मजरो टोली में वादे करके आते हैं उन्हें पूर्ण भी करना चाहिए उन्हें भी देश की योजनाओं का पूरा लाभ पहुंचना चाहिए उन्हें भी अधिकार है कि स्वच्छ जल के साथ स्ट्रीट लाइट सड़के जैसी सुविधा मिले साथ ही नारायण मारू गुड्डा भाई ने यह भी बताया कि इस योजना को चले करीबन 1 वर्ष से अधिक हो गया है मगर ग्राम पंचायत लाबरिया का सबसे बड़ा माजरा बड़ी बोरदी छोटी बोरदी मैं पाइपलाइन तो बिछा दी गई लेकिन उनके घरों तक आज तक पानी नहीं पहुंच पाया आसपास के मजरो के आदिवासी भोली भाली जनता को कई प्रकार की सुविधा है जो नहीं पहुंच पाती है

क्या कहना है क्षेत्र के पत्रकारों का

पत्रिका न्यूज़ एजेंसी बरमंडल के पत्रकार गोपाल मारू द्वारा बताया गया कि इस योजना को लेकर कहीं भ्रष्टाचार किए गए हैं कई किसानों को अपनी खेती करने में समस्या भी आई है साथ ही जनता को भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जितना पानी नलों में नहीं पहुंच रहा उससे अधिक व्यर्थ हो रहा है जिसको लेकर मेरे वह पत्रकार साथी द्वारा कई बार खबर प्रकाशित की गई मगर अभी तक इन लापरवाह ठेकेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई

क्या कहना है गांव वह मजरो की जनता का

जनता का कहना है कि हमारे पंचायत में कई समय बात ऐसे ईमानदार कार्य करने वाले जनता की समस्या को अपनी समस्या समझाने वाले गांव में डबल नारायण की जोड़ी मिली है जो एक जनपद पंचायत सदस्य के पद पर है वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत के उप सरपंच के पद पर दोनों ने मिलकर व मजरो की समस्याओं का निराकरण किया है और हमें पूर्ण विश्वास है कि यह डबल नारायण की जोड़ी जल्द ही ग्राम पंचायत लाबरिया को एक नई पहचान दिलाईगी
आखिर इन समस्याओं पर जिम्मेदार जनप्रतिनिधि अधिकारी संज्ञान ले और जनता की समस्याओं का निराकरण करें
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!