एन.एस.यू.आई. के जिलाध्यक्ष विशाल खंबारी के नेतृत्व में एन.एस.यू.आई. के प्रतिनिधि मण्डल ने पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धरमपुरा, जगदलपुर में पीलिया और डेंगू से पीड़ित छात्रों की स्थिति को लेकर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विद्यालय में व्याप्त अस्वच्छता, दूषित पेयजल और छात्रों के इलाज में लापरवाही को उजागर किया गया है। एन.एस.यू.आई. ने प्रशासन से इस मामले में त्वरित जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
विशाल खंबारी ने बताया कि विद्यालय के लगभग 25 छात्र-छात्राएं पीलिया और डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित पाए गए हैं। छात्रों को पिछले एक सप्ताह से बुखार और कमजोरी की शिकायत थी, लेकिन उनके इलाज में लापरवाही बरती गई। कई छात्रों के माता-पिता द्वारा निजी क्लीनिक में जांच कराने पर पीलिया पॉजिटिव पाया गया। एन.एस.यू.आई. के प्रतिनिधि मण्डल ने जब विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया तो वहां भारी अस्वच्छता और दूषित पेयजल पाया गया, जो इन बीमारियों के फैलने का मुख्य कारण हो सकता है।
ज्ञापन में एन.एस.यू.आई. ने मांग की है कि छात्रों के स्वास्थ्य के प्रति बरती जा रही लापरवाही की जांच की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि:
1. पेयजल की गुणवत्ता: विद्यालय में छात्रों को मिलने वाला पानी पीने योग्य हो और टंकी की सफाई नियमित रूप से की जाए।
2. मच्छरदानी की व्यवस्था: छात्रों के आवास में मच्छरदानी की उचित व्यवस्था हो।
3. नियमित स्वास्थ्य जांच: छात्रों की मासिक मेडिकल जांच हो और इसकी रिपोर्ट की समीक्षा की जाए।
4. भोजन की गुणवत्ता: छात्रों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता और समयबद्धता की जांच की जाए।
एन.एस.यू.आई. ने जांच की मांग कर लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है इस दौरान एन.एस.यू.आई प्रदेश महासचिव एम. ज्योति राव,प्रदेश सचिव अभिषेक गुप्ता,फैसल नेवी, पंकज केवट,नुरेंद्र राज साहू,दीपेश पांडेय,कुणाल पांडेय उपस्थित थे