
उत्तराखंड सरकार द्वारा वृद्ध जनों के लिए संचालित की रही “दीन दयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन” यात्रा को रानीखेत से हरी झंडी दिखाकर स्थानीय विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल द्वारा रवाना किया गया.यात्रा में रानीखेत से 30 यात्रियों को इस योजना के अंतर्गत तीर्थाटन हेतु भेजा गया है.रानीखेत के मॉल रोड स्थित केएनवीएम के गेस्ट हाउस से 7 अक्टूबर की सुबह यह यात्रा प्रारम्भ हुई, जिसमे शामिल 30 तीर्थ यात्रियों को हरिद्वार, ऋषिकेश, उत्तरकाशी, गंगोत्री की 6 दिवसीय तीर्थ यात्रा करायी जानी है। इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध जनों को निशुल्क तीर्थयात्रा करवाई जानी है.इस अवसर पर विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने सभी तीर्थ यात्रियों को तिलक चन्दन लगा कर अभिनन्दन किया. उन्होंने कहा की आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए यह योजना बहुत लाभदायक होगी, वह निशुल्क तीर्थयात्रा का पुण्य लाभ ले सकते हैं. यात्रा पर जा रहे यात्रियों ने यात्रा के लिए मुख्यमंत्री तथा पर्यटन मंत्री का आभार जताया. इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी अल्मोड़ा प्रकाश खत्री, भाजपा मन्डल महामंत्री उमेश पन्त, मन्डल मन्त्री प्रकाश खाती उपस्थित रहे।