150 युवाओ ने किया रक्तदान खारड़ा बांध के वैष्णव परिवार द्वारा ब्लड डोनेट शिविर का आयोजन।
पाली रामदेव रोड स्थित दयानंद जी बगेची में रविवार को श्रीमती शांति देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय सुंदर दास जी माधावत वैष्णव परिवार खारड़ा बांध की ओर से छः ठा रक्तदान शिविर स्वर्गीय सुंदर दास जी वैष्णव उनके ज्येष्ठ पुत्र स्वर्गीय हीरा दास वैष्णव पूर्व अध्यक्ष लूणी पट्टी खारड़ा बांध की स्मृति में ब्लड डोनेट शिविर आयोजित किया गया। जिसमें युवाओं ने 150 यूनिट ब्लड डोनेट किया ताकि किसी जरूरतमंद की जान इस ब्लड के उपयोग से बचाई जा सके सभी रक्तदाताओं को हेलमेंट दिए गए इस मौके पर माधावत वैष्णव परिवार के मोहन दास जी वैष्णव, संम्पत दास जी वैष्णव ,मदन दास जी वैष्णव व समाज बंधु मौजूद रहे
2,501 Less than a minute