हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत
अलीगढ़ के थाना खेर कोतवाली क्षेत्र के गांव | नगला पदम में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई । घटना के वक्त | युवक घर की छत पर कपड़ा सुखाने के लिए रस्सी बांध रहा था और तभी घर की छत के | ऊपर से निकल हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव | कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज | दिया । खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला पदम निवासी 18 वर्षीय करण शनिवार की शाम घर की छत पर कपड़ा सुखाने के लिए रस्सी बांध रहा था । इसी दौरान छत के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन के तार से उसका हाथ छू गया और करंट लग गया । शोर शराबा सुनकर परिजन व ग्रामीण एकत्र हो गए । करन को अचेत अवस्था मे स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया । उक्त जानकारी सुनील ने दी । युवक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया ।