Uncategorized

मैट्रिक में सफलता हासिल करने वाले को किया सम्मानित

झारसुगुड़ा वेदांत एल्युमिनियम विद्यागृह ई लर्निंग पर अभियान सफलता के साथ अपना 2 वर्ष पूर्ण कर लिया है विद्याग्रह अभियान 2 वर्ष में 1000 छात्र छात्राओं को उपकृत कर चुका है छात्र-छात्राओं को सशक्त करने के लिए यह अभियान अपने तीहरे चरण को आरंभ किया है ग्रामंचल के विद्यार्थियों में गुणात्मक शिक्षा का विकास विद्याग्रह अभियान से सफल होने की बात वेदांत की और से कही गई है मैट्रिक में सत प्रतिशत सफलता हासिल करने वाले 17 स्कूलों के प्रधान शिक्षकों को वेदांत की और से सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अतीथी जिला प्रकल्प निदेशक प्रवीण कुमार नायक जिला शिक्षा अधिकारी राधाकांत गाडीया सहायक शिक्षा अधिकारी सुशांत कुमार ने की लर्निंग को लेकर वेदांत के कदम की प्रशंसा की तीसरे चरण में के आरंभ होने वाले अभियान कंप्यूटर के माध्यम से होगा कार्यक्रम में वेदांत के सीईओ सुनील गुप्ता ने कहा कि गुणात्मक शिक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सशक्त करने के लिए ही विद्यागृह आरंभ किया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!