विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा, संचालनालय, मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह में नव प्रवेशित विद्यार्थियों हेतु तीन दिवसीय अभिप्रेरण (दीक्षारंभ) कार्यक्रम के समापन दिवस में आज विश्वविद्यालय के कला एवं प्रदर्शन विभाग द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी गयी। इसके साथ ही आईटी सेल द्वारा विश्वविद्यालय पोर्टल एवं ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग द्वारा प्लेसमेंट की बारीकियों से अवगत कराया गया। इस आयोजन की संकल्पना विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवं श्रीमती रति मलैया के निर्देशन में कुलगुरू प्रोफेसर पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वाणी की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया, कुलगुरू प्रो. डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा, अधिष्ठाता अकादमी अर्चना पाठक, डायरेक्टर आइक्यूएसी डॉ. पर्ली जैकब, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. शैलेन्द्र जैन, मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रकाश खम्परिया के साथ ही सभी संकायों के संकाय प्रमुख, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापकों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को आशीर्वचन प्रदान किया गया। आईटी सेल प्रमुख श्री राम नरेश लोधी द्वारा विश्वविद्यालय की समस्त शैक्षणिक गतिविधियों को सहज बनाने हेतु पोर्टल के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके बाद आईक्यूएसी डायरेक्टर एवं अधिष्ठाता डॉ. पर्ली जैकब द्वारा व्यक्तित्व विकास से संबंधित सूत्र दिए गए। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग की समस्त गतिविधियों को टीपीओ श्री योगेश नामदेव ने विस्तार से समझाया।
कार्यक्रम के समापन चरण में प्रदर्शन कला विभाग के प्राध्यापकों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गयी, जिसमें सुश्री यामिनी गेडाम द्वारा भरतनाट्यम आधारित गणेश वंदना, श्री ओंकार चौरसिया द्वारा कृष्ण भजनों की प्रस्तुति दी गयी। इसमें तबले पर मधुर संगत डॉ. प्रकाश मिश्रा ने दिया। इसके बाद श्री तपन कुमार साहू ने भगवान विष्णु पर आधारित दशावतार ओड़िसी नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में कथक नृत्य शिक्षक डॉ. दीपक वर्मा ने पंचाक्षरी मंत्र पर आधारित शिव वंदना नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इसके बाद अधिष्ठाता अकादमिक डॉ. अर्चना पाठक ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का मंच संचालन हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ. हृदय नारायण तिवारी ने किया।
इस अभिप्रेरण कार्यक्रम के माध्यम से नव प्रवेशित विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की समस्त शैक्षणिक एवं पाठ्य सहगामी गतिविधियों की बारीकियों को समझा। इस समापन दिवस के अवसर पर लगभग 250 से अधिक नव प्रवेशित विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।