Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें
Trending

जैन आचार्य,मुनियों के विशाल संघ के आगमन से भक्तिमय हुई अलीगढ़ की पावन धरती* *अलीगढ़ में जैन समाज के संतों का महामिलन,साक्षी बने सैकड़ों जन* अलीगढ़

*जैन आचार्य,मुनियों के विशाल संघ के आगमन से भक्तिमय हुई अलीगढ़ की पावन धरती*
*अलीगढ़ में जैन समाज के संतों का महामिलन,साक्षी बने सैकड़ों जन*

अलीगढ़
दिगंबर जैन समाज के लिए शुक्रवार की शाम खास रही।खास होने की वजह मुनिराजों का महामिलन रहा।जैन समाज के संत आचार्य श्री 108 वसुनंदी जी मुनिराज संसघ पद विहार करते हुए नोएडा से अलीगढ़ पहुँचे जहाँ सकल जैन समाज ने दुबे के पड़ाव जैन वायर शॉप पर बैण्ड बाजों के साथ उनकी भव्य अगवानी की,इसके बाद जैसे ही आचार्य वसुनंदी जी मुनिराज और मुनि अनुकरण सागर

महाराज,मुनि स्वयंभू सागर महाराज के एक दूसरे के आमने-सामने हुए भगवान महावीर के जयघोष गूंजने लगे।अलीगढ़ में पूर्व से विराजित मुनियों ने आगन्तुक साधुओं की भव्य अगवानी की।जयघोष के बीच आचार्य श्री के मुनिराजों ने चरण वंदन करते हुए प्रदीक्षणा दी और एक दूसरे को गले लगाया।गुरु शिष्य का मिलन का अद्भुत दृश्य देख सभी जैन समाज भाव विभोर हुआ।साधु से साधु के मिलन

के साक्षी सैकड़ों समाजजन बने।वहीं जैन संतो का महामिलन देखकर श्रावक का मन आह्लादित हो उठा जा अलीगढ़ की धरती पर संतो का ऐतिहासिक महामिलन के क्षण एक साथ देखना यहाँ के लोगों का एक अद्भुत रहा और साधु का साधु से मिलन का अर्थ है दो का एक हो जाना आज संतों में परस्पर प्रेम की आवश्यकता है।साधु का साधु में प्रेम न रहे तो साधु जीवन ही निरर्थक है।साधु का साधु में

जितना प्रेम बढ़ेगा समाज में भी उतना प्रेम,एकता और सद्भाव बढ़ेगा। सकल जैन समाज की भारी उपस्थिति मे बैण्ड बाजे के साथ आचार्य श्री ससंघ जी.टी.रोड,मालगोदाम,गांधी पार्क,दुबे का पड़ाव ,मदार गेट,हाथरस अड्डा होते हुए खिरनी गेट स्थित श्री लख्मीचंद पांड्या खण्डेलवाल दिगम्बर जैन मंदिर पहुँचे।यहाँ पर पूरे आचार्य ससंघ का पाद प्रक्षालन का सौभाग्य प्रेमलता जैन प्रसून जैन इंडस्ट्रियल

एरिया एवं शास्त्र जी भेंट करने का जगवीर किशोर जैन पूर्व एमएलसी परिवार को प्राप्त हुआ।इस मंगल प्रवेश के समय डॉ एच सी विपिन कुमार जैन, अनुज जैन, आरके जैन, डॉ कंचन जैन, शिवानी जैन एडवोकेट, पुष्प जैन, इं आकाश जैन, लता जैन,भारी संख्या में अलीगढ़ जैन समाज के महिला,पुरुष और बच्चे उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!