अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल गौवंश को भेजा सुरभि गौशाला
वाहन चलाते समय बेसहारा गौवंशो की सुरक्षा का ध्यान अवश्य रखें फिरोज खान
रोहट: जोधपुर पाली फोरलेन हाईवे पर खारडा के पास अज्ञात वाहन से गौवंश घायल हो गया जिसकी सूचना मिलने पर जोधपुर पाली फोरलेन पेट्रोलिंग टीम द्वारा तत्काल सुरभि गौशाला वाहन से पाली भेजा गया। सीएसआर मैनेजर फिरोज खान ने बताया की हाईवे पर घूम रहे बेसहारा पशुओं की सुरक्षा के लिए रूट पेट्रोलिंग टीम लगातार गस्त करते रहती है, इसके बाद भी कोई ना कोई पशु दुर्घटना के शिकार हो जाते जो चिंता का विषय है। हमे राष्ट्रहित में सबको मिलकर गौसेवा करनी चाहिए। वाहन चलाते समय अपनी सुरक्षा के साथ गौवंशों की सुरक्षा का ध्यान रखें जिससे आने वाले समय में बेसहारा गौवंश दुर्घटना के शिकार ना हो। इस मौके पर रूट पेट्रोलिंग मोबाइल इंचार्ज साकिर खान, सलीम पठान, गणेश साहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
दिनांक 05/07/2024
2,503 1 minute read