मंडला जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर डॉ सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया है की दस्तक अभियान के दौरान प्रत्येक घर तक पहुंचाते हुए 5 वर्ष के सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करें तथा आवश्यकता अनुसार उसके उपचार करें स्वास्थ्य विभाग का अमला पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें उन्होंने कहा कि जिला तथा विकासखंड स्तर के फील्ड विजिट करते हुए अभियान के तहत संचालित गतिविधियों की मॉनिटरिंग करें कलेक्टर ने कहा की दस्तक अभियान के तहत स्क्रीनिंग के दौरान बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाए सेम तथा मेम बच्चों के चिन्हांकन में पूरी सावधानी बरते सभी जानकारियां समय पर पोर्टल में अंकित करें मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के संबंधित सेवाओं को प्रभावी बनाएं सिलक सेल एनीमिया की जांच में लक्ष्य की पूर्ति करें शिशुओं के टीकाकरण के लिए सत्र आयोजित करें बैठक में कलेक्टर ने पल्स पोलियो आदि के संबंध में विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए जिला योजना भवन में संपन्न हुई बैठक सिविल सर्जन डॉक्टर विजय धुर्वे संबंधित उपस्थित रहे हाई रिस्क महिलाओं के चिन्हांकन में सावधानीबरते गर्भवती महिलाओं की पंजीयन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डॉ सलोनी सिडाना ने कहा की ग्राम वार्ड में सर्वे करते हुए सभी गर्भवती महिलाओं का पंजीयन करें कोई भी गर्भवती महिला छूटना नहीं चाहिए गर्भवती महिलाओं की निर्धारित समय पर जांच करें आवश्यक दवाइयां प्रदान करें तथा टीकाकरण की कार्यवाही करें उन्होंने कहा कि हाई रिस्क महिलाओं के चिन्हांकन में सावधानी बरते स्वास्थ्य के केंद्रों में उपलब्ध संसाधनों के आधार पर बेहतर उपचार करें अनावश्यक रूप से रेफर नही करें कलेक्टर ने कहा की गर्भवती महिलाओं को आवश्यकता के आधार पर सर्वोच्च प्राथमिकता रक्त प्रदान करें कलेक्टर डॉ सलोनी सिडाना ने कहा कि बारिश की मौसम को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य केंद्रों के प्रबंधन पर फोकस करें आपदा प्रबंधन की बेहतर तैयारी रखें स्टोर की जांच करते हुए डायरिया सर्पदंश सहित सभी महत्वपूर्ण दवाइयां की उपलब्धता सुनिश्चित करें पुख्ता कारण होने पर ही अवकाश स्वीकृत करें यदि किसी क्षेत्र विशेष से लगातार मरीज आते हैं तो तत्काल जिला प्रशसन संज्ञान में लाएं उन्हों ने जल संरचना में ब्लीचिंग आदि की संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए
2,517 1 minute read