Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

चंपई सोरेन देंगे इस्तीफा;

झारखंड के नए CM होंगे हेमंत सोरेन


हेमंत सोरेन (Hemant Soren) एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री (Jharkhand New CM) पद की शपथ लेंगे।

बुधवार को रांची में होने वाली सत्तारूढ़ विधायकों की बैठक में हेमंत सोरेन को एक बार फिर विधायक दल का नेता चुना जाना तय है। चतरा के राजद विधायक और कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता (Satyanand Bhokta) ने इसका खुलासा किया है।

उन्होंने बताया कि विधायक दल की बैठक में हेमंत सोरेन को नेता चुना जाएगा। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद चंपई सोरेन (Champai Soren Resign) पद से त्यागपत्र देंगे और उसके बाद नए मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन शपथ लेंगे। उनके साथ मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी शपथ लेंगे।

उन्होंने कहा कि मंत्रियों की सूची में उनका भी नाम है। यदि ऐसा होता है, तो सत्यानंद भोक्ता के नाम एक नया कीर्तिमान स्थापित होगा‌। चतरा के वे पहले विधायक होंगे, जो मंत्री के रूप में पांचवीं बार शपथ लेंगे।

जेल से बाहर आने के बाद पहली बैठक
हेमंत सोरेन के जमानत पर जेल से छूटने के बाद उनके नेतृत्व में यह पहली औपचारिक बैठक है। हेमंत सोरेन के जेल से छूटने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

विधायकों को अनिवार्य रूप से बैठक में शामिल होने का निर्देश
रांची में होने वाली सत्तारूढ़ विधायकों की बैठक में जेएमएम, कांग्रेस और राजद समेत आईएनडीआईए में शामिल सभी दलों के विधायकों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश हैं।

चंपई सोरेन के सभी कार्यक्रम रद्द
चंपई सोरेन ने भी अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। मंगलवार से ही सीएम चंपई सोरेन अपने आवास पर हैं। उनसे मुलाकात के लिए आने वाले लोगों को भी यह कहकर लौटा दिया कि मुख्यमंत्री की तबीयत ठीक नहीं है।

हेमंत सोरेन के सरकारी आवास पर विधायकों की बैठक आज, झारखंड में नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट तेज

चम्‍पाई को राजभवन से मिला शाम 7:30 बजे का समय, इस्‍तीफे के बाद हेमंत सोरेन पेश करेंगे CM बनने की दावेदारी
Hemant Soren: चम्‍पाई को राजभवन से मिला शाम 7:30 बजे का समय, इस्‍तीफे के बाद हेमंत सोरेन पेश करेंगे CM बनने की दावेदारी

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!