सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। कोतवाली थाना क्षेत्र में वनरक्षक से एटीएम बदलकर धोखाधड़ी की गई है। वनरक्षक का युवक ने एटीएम बदलकर बैंक खाते से रुपए निकाल लिए। मामले में फरियादी वनरक्षक ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले वनरक्षक ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि राधा तिराहा वंदना होटल के बाजू में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम से रुपए निकालने गया था। जहां पर एटीएम से रुपए नहीं निकले। इसी दौरान पास में खड़े अगर युवक ने फरियादी से कहा कि आपका रुपए नहीं निकल रहे तो स्लिप निकलवा लो जिससे यह पता चल जाएगा कि खाते में रुपए है कि नहीं। इसके बाद अज्ञात एवं अपने फरियादी से एटीएम लिया कुछ देर बाद आरोपी युवक ने एटीएम बदलकर फरियादी को दे दिया। घर पहुंच कर फरियादी ने एटीएम से रुपए नहीं निकलने की बात बेटे को बताइ। इसके बाद बेटे ने मोबाइल चेक किया तो पता चला कि बैंक खाते से ₹2400 और ₹10000 निकल गए हैं। शिकायत पर पुलिस पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। एटीएम समेत आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालेजा रहे हैं।
2,507 1 minute read