
कसडोल। विकासखंड कसडोल के ग्राम मोहतरा (क) संकुल मोहतरा में मंगलवार को शाला प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा गांव में रैली निकालकर लाउडस्पीकर द्वारा नारा लगाकर गांव के लोगो को अपने बच्चों को जो 6 वर्ष या अधिक आयु को अनिवार्य रूप शाला में प्रवेश कराने हेतु प्रेरित किया गया। ग्राम में रैली महामाया चौक से गुरुघासीदास भवन मार्ग से होते हुए शाला भवन पहुंचे।रैली में सभी बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ सहभागिता दिखाई। शाला भवन में रैली उपरांत सभा में मुख्यतिथि के रूप में ग्राम पंचायत के सरपंच आदरणीय रामफल कैवर्त्य, विशिष्ट अतिथि फ़िरत राम कैवर्त्य, बृज लाल यादव, दिनेश पैकरा, वेदराम जी अध्यक्षता रश्मि लकड़ा प्रभारी प्रधान पाठक ने किया