
कसडोल। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष नागेश्वर साहू के नेतृत्व में युवाओं ने संसद सत्र के दौरान राहुल गांधी के द्वारा हिन्दुओं को हिंसा करने, झूठ बोलने, नफरत फैलाने के कथित बयान के विरोध में युवा मोर्चा के द्वारा नगर के मुख्य स्थल पुराना नगर पंचायत के पास पुलिस आरक्षको के साथ झुमाझटकी में राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। तत्पश्चात भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष ने नागेश्वर साहू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के एक सांसद के द्वारा इस तरह की बयान शोभा नहीं देता। गांधी को अपनी बयान पर माफी मांगनी चाहिए। इसके अलावा पुनेश्वर नाथ मिश्रा ने कार्यक्रम के लिए सभी युवाओं का आभार ज्ञापित किया। उक्त कार्यक्रम में मण्डल मण्डल अध्यक्ष नागेश्वर साहू, पुनेश्वर नाथ मिश्रा अधिवक्ता एवं आरएसएस नगर प्रमुख,भाजयुमो मण्डल उपाध्यक्ष रेशम वर्मा व तेजनाथ पटेल, सोसल मीडिया प्रभारी सुंदर साहू, कमल श्रीवास, राजेंद्र साहू, धर्मेंद्र पैकरा सरपंच बोरसी,भजन यादव, , रामा धीवर, लालू साहू, शिव साहू, देवेंद्र यादव, दिलहरण साहू, नंदू धीवर, चंदन वर्मा, अजय श्रीवास, ओमप्रकाश यादव, संजय साहू, राजा पाठक , प्रदीप पाठक, रवि सेन , गौरी शंकर सेन, हरि किशन यादव, सूर्य धीवर , दिगेश्वर, खिलेश वैष्णव , संजीव साहू सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।