कुशीनगर / विकास खण्ड सुकरौली क्षेत्र अंतर्गत बिजली विभाग के एस डी ओ रिषभ श्रीवास्तव ने बारिश के मौसम में बिजली जनित हादसे से बचने के लिए कुछ छोटे-छोटे उपाय अपने क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं से साझा किया है। बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष देखने को मिलता है कि जैसे ही बारिश की शुरुआत होती है बिजली के झटके से अनेक हादसों का होना दिखाई देता है जिसको लेकर विभाग समय-समय पर बचाव के उपाय के सम्बंध में अवगत कराता रहता है इसी सम्बंध में सुकरौली क्षेत्र अंतर्गत सहायक खण्ड अधिकारी रिषभ श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ छोटे-छोटे उपाय करके हम बरसात के मौसम में बिजली जनित हादसे से बच सकते हैं जैसे बिजली के खंभों को छुने से बचे। बिजली के खम्भों से अपने मवेशियों को ना बांधे ।यथा सम्भव बिजली लाइनों के नीचे कोई भी प्रोग्राम ना करे। नए भवनों से बिजली लाइनों की उचित दूरी बनाए रखें। खेत की मेड़ पर बिजली खम्भा लगा है तो उचित दूरी रख कर ही जुताई करे।बिजली खम्भे पर स्पार्किंग हो रही हैं तो तुरंत अपने फीडर इंचार्ज , जेई,सम्बंधित सब स्टेशन पर सूचना दें।बारिश में खम्भे के आस पास पानी भरा हुआ है तो उस रास्ते से या पानी में जाने से बचे व दूसरों को भी सावधान करें। बिजली के तार किसी पेड़ के निकट से गुजर रहे हो तो किसी भी स्थिति में उस पर चढ़ने से बचे। किसी भी बड़े वाहन की छत पर यात्रा न करे।बारिश की वजह से कोई लाइन ढीली पड़ गई हो या सड़क के उपर से नीची हो तो तुरंत अपने फीडर इंचार्ज, जेई या फिर सब स्टेशन पर सूचना दें ताकि समय पर सुधार हों सके। करन्ट प्रवाहित हो रही हो तो वगैर जानकारी के किसी भी विद्युत उपकरण को छुने या खोलने का प्रयास ना करें। ऐसे बहुत से छोटे छोटे उपाय करके बिजली जनित हादसे से बचा जा सकता है।
2,613 1 minute read