दीजिए सुविधा शुल्क , नहीं तो बंद कर देंगें आपका रास्ता
ये कैसी नाला सफाई ? जिससे आम नागरिक परेशान हो और चलते राहगीर भी । नालों से निकाली गई सिल्ट से अछूते न रहें । नगर निगम अलीगढ़ का नाला सफाई अभियान के दौरान जो खेल होता है । वह भी किसी से छुपा नहीं है । शहर में आजकल निगम द्वारा नाला सफाई
अभियान चलाया जा रहा है । बता दें , आगरा रोड स्थित चिरंजी लाल स्कूल के सामने के बड़े नाले की सफाई की जा रही है । नाला सफाई करने वाले कर्मचारी को आपने सुविधा शुल्क उपलब्ध करा दिया तो सिल्ट आपके घर से दूर डाली जाएगी । अगर आपने सेवा पानी नहीं किया तो आपके घर के रास्ते भी बंद करने से कर्मचारी पीछे नहीं हटेगा । फिर चाहे आप उसकी शिकायत उच्च अधिकारी से भी करने की बात कहें । इसी क्षेत्र के रहने वाले आलोक झा भी इसका शिकार हो गए । सुविधा शुल्क न देना भारी पड़ गया । उनके घर के आगे सिल्ट निकाल कर रास्ता ही बंद कर दिया । अब झा साहब अधिकारियों को कॉल कर समस्या का समाधान ढूंढ रहे हैं । इधर अधिकारी उनको आश्वासन दे रहे हैं । आलोक झा ने प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी रमा नंद त्यागी , एसएफआई विशन सिंह को भी अवगत करवाया है । लेकिन , केवल आश्वासन मिल रहा है । प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि इस तरह सिल्ट निकालना गलत है | शिकायत मिलने पर संबंधित से पूछा जायेगा ।