‘ नगर निगम ट्रैफिक लाइटों की मॉनीटरिंग के लिए डेढ़ लाख तिमाही देता है
शहर में सीसीटीवी , ट्रैफिक लाइट की मॉनीटरिंग कंट्रोल सेंटर से होती है । जिसकी निगरानी एक निजी कंपनी इफकान के जिम्मे है । साथ में इस पूरे सिस्टम की देखरेख का जिम्मा भी इसी कंपनी के पास है । इसके लिए नगर निगम डेढ़ लाख रुपये तिमाही देता है । मगर हालात ये हैं कि दिन में जब चाहे , जो चाहे ट्रैफिक लाइट बंद हो जाती है । बिजली चली जाए तो महज दो से तीन घंटे का बैटरी बैकअप रहता है । बारिश का पानी भर जाए तो समस्या रहती है । ऐसे में व्यवस्थाएं कैसे दुरुस्त रहें , ये बड़ा सवाल है ।