‘ डीएम – सीडीओ ने छात्र – छात्राओं का स्वागत एवं उत्साहवर्धन कर वितरित की यूनिफार्म एवं स्टेशनरी
जिलाधिकारी विशाख जी . अय्यर की अध्यक्षता में विकास खण्ड लोधा के पीएम श्री कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय एलमपुर में सोमवार को नव प्रवेशित छात्र – छात्राओं के स्वागत उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया । जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि विद्यालयों का वातावरण छात्र – छात्राओं के लिए आकर्षक एवं अनुकूल बनाने के लिए विद्यालय पुनः खुलने पर विद्यालय परिवार द्वारा छात्र – छात्राओं का स्वागत किया जाए और इसे एक उत्सव के रूप में मनाया जाए । कार्यक्रम में शैक्षिक सत्र 2024-25 में डीबीटी के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा हस्तांतरित धनराशि 1200 रूपये से यूनिफार्म , स्कूल बैग , जूता – मोजा , स्वेटर एवं स्टेश्वरी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ . राकेश कुमार सिंह द्वारा वितरण किया गया । इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में स्थापित स्मार्ट क्लास के संचालन का निरीक्षण किया । उन्होंने विद्यालय के अध्यापकों को दीक्षा एप पर उपलब्ध कराये गये विषय पाठ्यक्रम को नियमित रूप से छात्रों को अभ्यास कराने एवं कक्षा – कक्ष का संचालन कराये जाने के निर्देश दिये ।