सतना: 1 जुलाई 2024 से नवीन अपराधिक अधिनियम के तीन कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू होने जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत संबंधित पुलिस अधिकारियों को नवीन अपराधिक नियम की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया है जिसको लेकर आज नागौद में जन जागरण के तहत नई कानून व्यवस्था को लेकर बैठक जनपद पंचायत कार्यालय नागौद के सभागार में आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से नागौद एसडीओपी विदिता डागर आईपीएस, थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक पाण्डेय,जेलर नागौद कमलेश राय, तहसीलदार वाई एस त्रिपाठी,जेई कृष्णा गुप्ता ,एडीपीओ विनोद सिंह, एजीपी झा,सीडीपीओ विभूति तिवारी ,नागौद नगरपरिषद् अध्यक्ष प्रतिभा यतेंद्र ,सिंह उपाध्यक्ष प्रतीक्षा सिंह , मनीष प्रताप सिंह राव साहब सुरदहा ,एडवोकेट मुखतार सिद्दीकी, एडवोकेट श्रीकृष्ण दुवेदी प्रशांत सिंह शुभम् गौतम ,गिरीश चतुर्वेदी दीपक वर्मा अनवर सिद्दीक़ी दादुराम बागरी सीमा मनीष बागरी जनपद सदस्य चंदन अग्रवाल दलपत जैसवाल सहित थाना क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि , अधिवक्ता गण,व्यापारी वर्ग, महिला वर्ग छात्र- छात्राए एवम पत्रकार बन्धु उपस्थित
2,509 1 minute read