अन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

देवरिया में मकान मालिक और दुकानदार के बीच में झगड़ा

देवरिया,शहर के छहमुखी चौराहे मकान मालिक व दुकानदार के बीच चल रहे विवाद के दौरान रविवार की सुबह किरायेदार कुछ लोगों को लेकर पहुंचा और ईट-पत्थर व लाठी,डंडे से मकान मालिक के घर में घुसकर परिजनों पर हमला कर दिया। इसमें एक महिला व युवक का सिर फट गया और चीख, पुकार मच गयी। अचानक हुए हमले से आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित पक्ष का बयान दर्ज किया और हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया।

सदर कोतवाली के छह मुखी चौराहे पर कृष्णा बरनवाल का मकान है। उसमें एक व्यक्ति वर्षो से किरायेदार है और दुकान चलाता है। मकान मालिक व दुकानदार के बीच दुकान को खाली करने को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है कि रविवार की सुबह दुकानदार कुछ लोगों को लेकर आया और मकान मालिक के घर में घुसकर मारपीट करने लगा। उसके साथ आये लोगों ने लाठी-डंडे से पिटाई की। जिससे श्वेता बरनवाल, अनुज कुमार बरनवाल समेत तीन लोग घायल हो गए। श्वेता व अनुज का सिर फट गया।

उनकी चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे और बीच-बचाव किया। सूचना पुलिस पहुंची, लेकिन तब-तक हमलावर फरार हो गये। हमले में गंभीर रूप से घायल श्वेता बरनवाल व अनुज कुमार बरनवाल को इलाज कराने को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि हमले की सूचना मिलने पर पुलिस भेजा गया था, तहरीर मिलने पर हमलावरों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!