अन्य खबरेताज़ा ख़बरेंमहाराष्ट्रशिक्षा

नागपुर

सीबीएसई की कक्षा 10वी एवं 12वी की परीक्षा अब साल मे दो बार जनवरी एवं अप्रैल मे होगी। शिक्षा विभाग द्वारा इसकी मंजूरी दे दी गई है। समूचे सिलेबस की परीक्षा अब जनवरी एवं अप्रैल मे हुआ करेगी। केंद्र अगले शिक्षा सत्र 2025-26से इसे लागू करने की तैयारी मे है। नए पैटर्न की पहली बोर्ड परीक्षा जनवरी 2026एवं दूसरी अप्रैल 2026 मे होगी। इससे छात्रो को दोनो परीक्षा मे बैठने का अवसर मिल जायेगा। मंत्रालय के स्कूली शिक्षा विभाग ने इस पर देशभर के दस हजार से भी अधिक स्कूलो के प्रिंसपलो से इसपर मीटिंग कर राय ली थी। 2025-26 मे सीबीएसई की 10वी एवं 12वी की बोर्ड परीक्षएं पुराने सिलेबस के आधार पर ही होगी। नए सिलेबस आ जने के बाद फिर नए सिलेबस के आधार पर परीक्षाएं होगीं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!