vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ बिहार
चैनपुर प्रखन्ड के उदयरामपुर पंचायत के भैंसहट गांव में चौपाल का आयोजन किया गया कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी गई विशेष तौर पर मोटे अनाज की पैदावार बढ़ाने के लिए ज्यादा बल दिया गया वहीं अगल-बगल और भैंसाहट गांव के मौजूद सभी किसानों को मोटे फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए विशेष जानकारियां दी गई ताकि किसानों को उनके फसल से अच्छी आमदनी हो सके जिससे कम पानी में और कम खाद डालकर कम लागत में अच्छी पैदावार करसकें क्यों की इस क्षेत्र की जलवायु के अनुसार यह मोटे अनाज की पैदावार के लिए अनुकूल है जिसमें चैनपुर प्रखन्ड के कृषि विभाग के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे