![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
वंदे भारत लाइव न्यूज़ टीवी
जिला प्रमुख
राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी के थाना खमरिया क्षेत्र में गुरुवार की रात सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप वाहन को टक्कर मार दी, जिससे दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
![Lakhimpur Kheri: तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, दो भाइयों समेत तीन की मौत, एक गंभीर घायल High speed truck hit pickup three people including two brothers died in lakhimpur kheri](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/06/28/police_badad4c799399cf574d5d9325f32601a.jpeg?w=414&dpr=1.0)
विस्तार
लखीमपुर खीरी के थाना खमरिया क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर ऊंचगांव के निकट गुरुवार की रात करीब नौ बजे तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप वाहन को सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पिकअप में सवार दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन अदलिशपुर से केला लेकर लखीमपुर जा रहा था। ऊंचगांव के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों को थाना पुलिस ने सीएचसी खमरिया भेजा, जहां लल्लू (20) पुत्र सुरेश निवासी अदलिशपुर मजरा मुराउनपुरवा को मृत घोषित कर दिया।
लल्लू के भाई महेश, रिंकू व कमलेश पुत्र अशर्फी को जिला अस्पताल ओयल रेफर किया। जहां इलाज के दौरान कमलेश (40) की मौत हो गई। महेश (32) को गंभीर हालत के चलते लखनऊ रेफर किया। रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में घायल रिंकू का इलाज जारी है। थाना पुलिस के मुताबिक दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।