Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

6 मोटरसाइकिल चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

चार मोटरसाइकिल भी हुआ बरामद।

मोटरसाईकिल चोरी करने वाले चार गिरफ्तार, चोरी की 06 मोटरसाईकिल बरामद.

बैरगनिया थाना क्षेत्रान्तर्गत रात्रि गश्ती में भ्रमणशील गश्ती दल द्वारा देखा गया कि थाना क्षेत्र के हॉस्पीटल चौक के पास दो मोटरसाईकिल पर सवार चार व्यक्ति पुलिस को देखकर तेजी से अपनी मोटरसाईकिल को लहरिया काट करते हुए डुमरवाना के तरफ भागने लगे। संदेह के आधार पर गश्ती दल द्वारा उनका पीछा किया गया तथा डुमरवाना रेलवे गुमटी के पास घेरकर मोटरसाईकिल सहित चारों को पकड़ लिया गया। उनके पास से बरामद मोटरसाईकिल के बारे में गिरफ्तार व्यक्यिों द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार चारों व्यक्तियों द्वारा स्वीकार किया गया है कि उनके द्वारा मोटरसाईकिल चोरी कर अपने घर पर छिपाकर रखा जाता है तथा मौका पाकर चोरी-छिपे नेपाल देश में ले जाकर बेच दिया जाता है। तत्पश्चात् गिरफ्तार व्यक्तियों निशानदेही पर उनके घर पर छापामारी कर किया गया जहाँ से भी चोरी की 04 मोटरसाईकिल बरामद हुई है। उक्त संदर्भ में बैरगनिया थाना कांड सं0-150/24, दिनांक-26.06.2024, धारा-379/411 भा०द०वि० दर्ज कर अग्रीम कार्रवाई की जा रही है।

> गिरफ्तार अपराधी का नाम पता

1-जय प्रकाश कुमार पिता परमानन्द भगत, ग्राम खरतरी

2-राजा कुमार पिता अशोक कुमार उर्फ गाँधी साह, ग्राम चिरैया गोखुला

3-शत्रुधन कुमार पिता नरेश मांझी, ग्राम-पिरारी, तीनों थाना-चिरैया,

4-राजीव कुमार पिता अमीरी लाल भगत, ग्राम-हथियौर, थाना पकडीदयाल, चारों जिला-पूर्वी चम्परण।

बरामद समान का विवरण- 1-चोरी की मोटरसाईकिल 06

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!