पालीथिन एवं अतिक्रमण को लेकर नपं ने चलाया अभियान
लालगंज बाजार में पालीथिन जब्तीकरण अभियान में प्रशासनिक टीम
लालगंज, प्रतापगढ़। थाना समाधान दिवस मे नगर की बाजार में पालीथिन को डंप देखकर डीएम की नाराजगी को लेकर नगर पंचायत कार्यदायी संस्था का अभियान शुरू हुआ। ईओ दिनेश सिंह ने कार्यदायी संस्था के कार्मिकों के साथ पुलिसबल की मौजूदगी में नगर की बाजार में पालीथिन जब्तीकरण का अभियान चलाया। वहीं ईओ ने व्यापारियों से मिलकर उन्हें नेशनल हाइवे के फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण फौरन हटवाये जाने के भी निर्देश दिये। ईओ ने कहा कि अवैध अतिक्रमण को लेकर शीघ्र ही लालगंज बाजार में प्रशासनिक टीम के साथ प्रभावी अभियान चलाया जाएगा। बाजार मे पालीथिन के प्रयोग पर सख्ती को लेकर अभियान शुरू होने से दुकानदारों में गुरूवार को हडकंप का माहौल दिखा। कार्रवाई के दौरान एसआई दीपक यादव, लिपिक अनिकेत दुबे, विकास आदि मौजूद रहे।