कुशीनगर / कसया ,नगर पालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड केशव नगर (गोपालगढ़)में मंगलवार को पत्रकार आकाश मिश्रा को खबर चलाने को लेकर मोबाईल पर मिली धमकी और रात में उसके घर पर हुए मारपीट के मामले में कसया पुलिस ने तहरीर के आधार पर भाद सं. 1860 के अंतर्गत धारा 147,323,504,506,452 के तहत चार नामजद कमलेश्वर प्रताप उर्फ़ अप्पू सिंह,भोला राय उर्फ़ आशुतोष राय,सुधांशु,अंकित राय सहित 4 अज्ञात अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जूट गयी है l इसी क्रम में कसया थाना क्षेत्र के ग्राम धुरिया में 20 जून की रात्रि में कृपा शंकर यादव पुत्र बृजराज यादव के घर पर हुए मारपीट के मामले में पाँच नामजद सहित 10 अज्ञात पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है lगुरुवार को कसया पुलिस ने उक्त मामले में भाद सं.1860 के अंतर्गतधारा147,323,504,506,427,452 के तहत आशुतोष उर्फ़ भोला राय,श्रीयांशु, पीयूष राय, अंकित राय,आकाश राय सहित 10 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जूट गयी है l
2,502 1 minute read