डीईओ की अध्यक्षता में लेखा समाधान कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक 30 जून को
जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी . अय्यर की अध्यक्षता में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 परिणाम की घोषणा के 26 वें दिन लेखा समाधान बैठक 30 जून को कलैक्ट्रेट सभागार में दोपहर 12 बजे से होगी । जिसमें समस्त अम्यर्थियों या प्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य है ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 के परिणाम के घोषणा के 26 वें दिन व्यय प्रेक्षक की उपस्थिति में लेखा समाधान बैठक में अम्यर्थियों को निर्वाचन व्यय के सम्बन्ध में अगर कोई असहमति हो तो , समाधान के लिए एक मौका और दिया जायेगा । लेखा समाधान के लिए उन्होंने समस्त अभ्यर्थियों को निर्देशित किया है कि वह निर्धारित समय व स्थान पर बैठक में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें ।