जिला ब्युरो गोपाल रावडिया मारु की रिपोर्ट
धार/बरमंडल. मां अन्नपूर्णा माता जी मन्दिर दशहरा मैदान बरमंडल सोमवार रात्रि में भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें सुंदरकांड का पाठ मां अन्नपूर्णा सुंदरकांड व गरबा मंडल के सदस्यों और ग्रामीण भक्तजनों के द्वारा सुमधुर भजनों के साथ सुंदरकांड पाठ किया गया। भजनों के साथ नृत्य करते हुए आनंद लिया गया इस कार्यक्रम में परमानंद मारू अशोक मारू हीरालाल मारू राधेश्याम मालवीया अमृतलाल मारू नारायण मारू कान्हा मारु गणेश मावर विजय ओथवाल धन्नालाल मारू एवं ग्रामीण भक्त जन उपस्थित थे।